Gold Silver

बेटे के साथ करते थे गंदी हरकतें, मां ने थाने में दिया परिवाद

बीकानेर। जिले के कोटगेट थाने में एक जने ने डाक द्वारा थाने में एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें बतायागया है कि मेरे बेटे के साथ कुछ लोग गंदी हरकते है। जब इसकी शिकायत उनकी की तो उन्होंनेमेरे बेटे व मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की तथा मेरी लज्जा भंग करने की है। कोटगेट पुलिस सेमिली जानकारी के अनुसार डाक द्वारा एक परिवाद मिला है जिसमें एक महिला ने इरफान पठान, असलम पुत्रगण कदौर अहमद, शबनम पठान पत्नी जहूर पठान, दानेश, आवेश व मुस्कान पुत्रगण जहूर खान व जहूर खान पुत्र भादर खान, असलम पठान ने मिलकर मेरे बेटे के साथ गंदी हरकत करते है पिछले काफी दिनों से गंदी हरकत करते है जब मेरे बेटे ने मेरे को इस बारे में बताया तो मैन इन लोगों को इस बात की शिकायत की तो इन सब ने मिलकर मेरे बेटे व मेरे साथ मारपीट की तथा मेरी लज्जाभंग की। पुलिस ने परिवाद के आधार पर मामला दर्ज जांच चैनदान सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26