अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर उर्मूल सेतु संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित किया

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर उर्मूल सेतु संस्थान ने कार्यक्रम आयोजित किया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर उर्मूल सेतु संस्थान लुणकरनसर में 150 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें 20 गांव की बालिकाएं हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल रजनी सक्सेना थी। इस अवसर पर सीबीओ रेवतराम पडियार ने हंसेरा निवासी सरिता को अपने पद पर 1 दिन के लिए टेक ओवर किया । उधना सरपंच पार्वती देवी ने धीरदान गांव की उर्मिला को अपने सरपंच पद पर 1 दिन के लिए टेक ओवर किया। बालिकाओं के लिए कबड्डी और दौड़ की प्रतियोगिता रखी।इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर सीबीओ रेवतराम पडिहार कर्मा बाई जाट संस्थान की सचिव अलका चौधरी, लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी, महिला अधिकारिता विभाग की ज्योति विश्नोई महिला बाल विकास अधिकारी विमला दुबे उर्मूल सेतु संस्थान के कर्मिक महावीर आजाद मुख्य राम सारण महावीर सिंह लेखा शाखा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सचिव रामेश्वर लाल गोदारा ने सभी को धन्यवाद प्रकट किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |