
मंगलवार से शनिवार तक शहर के इन वार्डों के आयोजित होंगे शहरी सेवा शिविर





मंगलवार से शनिवार तक शहर के इन वार्डों के आयोजित होंगे शहरी सेवा शिविर
बीकानेर। शहरी सेवा शिविर के तहत मंगलवार को वार्ड नंबर-2, 22, 23 व 24, बुधवार को वार्ड नंबर 17,18,42 व 55, गुरुवार को वार्ड नंबर -44, 43,56,57 व 58 का शुक्रवार को वार्ड नंबर- 59, 60,73,74 व 75 एवं शनिवार को वार्ड नंबर-71, 72,78,79 व 80 के शिविर मुरलीधर अग्निशमन केंद्र स्थित नगर निगम कार्यालय में आयोजित होंगे।




