बीकानेर में आज से शुरू होगा शहरी सेवा शिविर, जाने क्या-क्या काम होंगे

बीकानेर में आज से शुरू होगा शहरी सेवा शिविर, जाने क्या-क्या काम होंगे

बीकानेर में आज से शुरू होगा शहरी सेवा शिविर, जाने क्या-क्या काम होंगे

बीकानेर। जनसमस्याओं के निस्तारण और विभिन्न प्रकार के पट्टे जारी करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों का आयोजन 2 अक्टूबर तक होगा। निगम की ओर से शिविरों के दौरान 69 ए, स्टेट ग्रांट, कृषि भूमि पर पट्टे जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। निगम संबंधित कार्यों, सेवाओं सहित जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन प्राप्त कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। निगम की ओर से 15 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 14 दिनों में 80 वार्डों के लिए वार्ड अनुसार शिविरों का आयोजन होगा। सभी शिविरों के लिए उपायुक्त यशपाल आहूजा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतिदिन शिविर का आयोजन सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

ये होंगे कार्य
शहरी सेवा शिविरों के दौरान निगम की ओर से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, नामान्तरण, विक्रय एवं मोरगेज एनओसी, भवन निर्माण स्वीकृति, उप विभाजन के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, विवाह स्थल पंजीयन, सीवरेज कनेक्शन, पीएम -सीएम स्वनिधि योजना, स्ट्रीट वेंडर आवेदन, पीएम आवास योजना, ऑनलाइन पट्टा आवेदन 69 ए, स्टेट ग्रांट, कृषि भूमि, भू उपयोग परिवर्तन, उप विभाजन, खांचा भूमि के आवेदन प्राप्त करना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, अतिक्रमण संबंधी शिकायतें, साफ-सफाई, बेसहारा पशु संबंधी शिकायतें, स्ट्रीट लाइट शिकायतें, रोड रिपेयर, नाली, क्रॉस, फेरोकवर, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, नगरीय विकास कर इत्यादि के लिए आवेदन प्राप्त कर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |