
जिले के इन नौ स्थानों पर बनेंगे शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक डॉक्टर सहित सात कार्मिकों का होगा स्टाफ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिले में 9 नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। इनके लिए भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घड़सीसर, शीतला गेट, अमरसिंहपुर लाल क्वार्टर, भीनासर, बजरंग धोरा, चकगर्बी, खतूरिया कॉलोनी, कैलाशपुरी और श्रीडूंगरगढ़ में नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाने की स्वीकृति दी गई है। इनके लिए नगर विकास न्यास अथवा संबंधित एजेंसी द्वारा भूमि आवंटन के प्रस्ताव अविलम्ब भिजवाए जाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक आरोग्य मंदिर भवन निर्माण के लिए पच्चीस-पच्चीस लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। यह भवन एनएचएम के माध्यम से बनवाए जाएंगे। इनमें एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एक एएनएम और फार्मासिस्ट सहित कुल 7 कार्मिकों का स्टाफ होगा। इन आरोग्य मंदिरों में ओपीडी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इससे इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जिले में सात शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) संचालित हैं। इनके माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंन बताया कि भवन निर्माण नहीं होने तक नए 9 आरोग्य मंदिरों का संचालन निजी भवनों में किया जाएगा। यह आरोग्य मंदिर शहरवासियों के लिए लाभदायक साबित होंगे।


