Gold Silver

राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, दो लाख से अधिक ने करवाया पंजीकरण, देखें वीडियो

बीकानेर। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक का आगाज शनिवार को गया। पंजीकरण तिथि बढ़ने के बाद जिले के 2 लाख 17 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इन खेलों के लिए 21 हजार से अधिक टीमों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभागियों की ओर से मार्च पास्ट निकाला गया। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी इन खेलों का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों टी-शर्ट तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में 100, 200 एवं 400 मीटर की प्रतियोगिताएं होंगी।

देखें वीडियो

Join Whatsapp 26