
तय समय पर नहीं हुआ शुरू, खिलाड़ी हो रहे है परेशान






बीकानेर। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होंगी। मुख्य समारोह डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शुरू होना था, लेकिन 9.40 तक भी अतिथियों के नहीं पहुंचने की वजह से खिलाड़ी परेशान होते रहे। फ्लैग मार्च के लिए खिलाड़ियों को सुबह 8.30 बजे ही स्टेडियम बुला लिया गया था। अब कार्यक्रम शुरू नहीं होने के चलते गर्मी में खिलाड़ी परेशान हो रहे है। आज से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में 9 खेलों की स्पर्धाओं में 2 हजार 661 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए 369 टीमों का गठन किया गया है। जिला स्तर पर खोखो, रस्साकस्सी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। इसके लिए राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, राजकीय महारानी स्कूल और वेटरनरी विश्वविद्यालय के खेल मैदान का चयन किया गया। इन मुकाबलों में शहरी क्षेत्र की 282 टीमों में 1 हजार 643 तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 187 टीमों में 1 हजार 18 खिलाड़ी भाग लेंगे।


