Gold Silver

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी, बीकानेर संभाग के मोहित को मिली 61वीं रैंक

नईदिल्ली. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। टॉप करने वाली श्रुति शर्मा बिजनौर में जन्मी हैं और दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। वहीं सेकंड पोजीशन पर अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला रहीं। जबकि टॉप 10 में कुल 4 लड़कियां जगह बना सकीं। सोमवार को घोषित हुए रिजल्ट में चुने गए कैंडिडेट्स को आइएएस, आइपीएस, आइएफएस के साथ.साथ सेंट्रल सर्विस के ग्रुप ए और बी में पोस्टिंग दी जाएगी। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां के छोटे भाई रामकुमार कासनिया के बेटे मोहित को 61वीं रैंक मिली है। यूपीएससी में चयन पर कासनिया परिवार को शुभकामनाएं मिल रही है।

Join Whatsapp 26