Gold Silver

डेयरी बूथ हटाने को लेकर हुआ हंगामा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर को सौन्दर्यकरण बनाने की मुहिम के चलते नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को पूगल रोड बिना अनुमति लगे डेयरी बूथ को हटाने पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि पूगल रोड पर दो डेयरी के बूथ लगे हुए है। इसमें से एक ने निगम की ओर से अनुमति ले रखी है जबकि दूसरा बिना अनुमति काबिज है। जिसकी शिकायत के बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने जब बूथ संचालक को बूथ हटाने को कहा तो निगम दस्ते के साथ बूथ संचालक उलझ गया। मामला गर्म होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बूथ संचालक से समझाईश करते हुए आगामी एक दो दिन में बूथ को अन्यत्र शिफ्ट करने की हिदायत देकर निगम दस्ता वापस लौट गया। इस दौरान तमाशबिनों की भीड़ भी जुट गई।

Join Whatsapp 26