Gold Silver

धर्मांतरण को लेकर हंगामा : दो संगठन के लोगों में मारपीट, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज। धर्मांतरण को लेकर रविवार को ईसाई और हिंदूवादी संगठन आमने-सामने हो गए। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम बंद करवा दिया। ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने अपने धर्म के जयकारे लगाए। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे का है। जानकारी के अनुसार, सुबह गंगा पैलेस में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम बंद करवा दिया। दोनों पक्षों में तनातनी होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी और हाथापाई भी हो गई, जिसमें दो लोगों को चोटें भी आईं। तनाव पैदा होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर कर माहौल को शांत किया। इसके बावजूद भी ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम में आए लोगों के वहां से नहीं जाने पर विहिप, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने फिर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों को आयोजन स्थल से हटाकर विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं के दल में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26