Gold Silver

निगम की साधारण सभा में हंगामा: छीना माईक तो महापौर हुई नाराज और कुर्सी छोड़कर हुई रवाना

खुलासा न्यूज बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित आज शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख का बजट पेश कर रही हैं। बजट बैठक शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार पहले इन पार्षदों की मांग थी कि उन्हें बजट बैठक में बोलने के लिए माइक व बजट की कॉपी दी जाए। उसके बाद अब बैठक में पानी की व्यवस्था नहीं होने से नाराज पार्षदों ने हंगामा खड़ा दिया। बताया जा रहा है मामला तब गर्मा गया जब कांग्रेसी पार्षदों ने उपमहापौर राजेन्द्र पंवार की कुर्सी पर लगा माइक छीनकर ले गए। उसके बाद दोनों पार्टियों के पार्षदों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस धक्का-मुक्की को देखकर बजट पेश कर रही महापौर सुशीला कंवर अपनी कुर्सी छोड़कर रवाना हो गई, लेकिन बाद में समझाइश से मामला शांत होने के बाद वापिस बजट भाषण शुरू किया। बता दें कि कांग्रेसी पार्षदों ने महापौर को काले झण्डे भी दिखाए। वहीं बीजेपी पार्षद सुशील कुमार का कहना है कि इस बजट में महापौर ने प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए 20-20 लाख रुपये दिए है आगामी 40 लाख रुपये का प्रावधान बनाया है, परंतु कांग्रेसी पार्षदों ने तो यह तय कर रखा है कि चाहे कुछ भी हो बैठक में हंगामा करना और राज्य सरकार को दिखाना है कि किसने कितना विरोध किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष के लिए होड़ मची हुई और इसी होड़ के चलते ये हंगामा कर रहे हैं, इनको बजट से कोई सरोकार नहीं है। इसी तरह कांग्रेसी पार्षदों का कहना निगम की बजट बैठक के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब विपक्ष के लोगों को अपनी बात रखने के लिए बैठक में माइक नहीं दिए गए और कांग्रेसी पार्षद इसी का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि हम बजट बैठक में महापौर से जन मुद्दों पर बात करना चाहते है, लेकिन इन्होंने रणनीति बनाकर कांग्रेस पार्षदों को माइक उपलब्ध नहीं करवाए ताकि बजट बैठक में हम क्रॉस क्यूशन नहीं कर सके। महिला कांग्रेसी पार्षदों ने बताया कि बजट के आंकड़ों से शहर का विकास नहीं होगा, विकास के लिए महापौर को धरातल पर उतरना होगा।

Join Whatsapp 26