मंत्री भंवरसिंह भाटी के दरबार में हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा, अध्यक्ष सहित कईयों को लिया हिरासत में

मंत्री भंवरसिंह भाटी के दरबार में हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा, अध्यक्ष सहित कईयों को लिया हिरासत में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगे मंत्री भंवरसिंह भाटी के दरबार में बेरोजगार अभ्यर्थियों और नर्सेजकर्मी फरियाद लेकर पहुंचे। मंत्री ने आश्वासन दिया लेकिन बेरोजगार अभ्यर्थी व नर्सेजकर्मी नाखुश दिखे और दरबार के बार धरने पर बैठ गए और जमप्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ते देख पुलिसकर्मियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों और नर्सेज कर्मियों को खदेड़ते हुए तितर-बितर किया।

बताया जा रहा है कि बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उपेन यादव सहित कई छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया है। इस पूरे मसले पर मंत्री भंवरसिंह भाटी का कहना है कि बेरोजगार अभ्यर्थी फरियाद लेकर आए थे, उनको आश्वासन दिया गया कि आपकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी और जल्द ही मांगों को पूरी की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |