
वीर सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताने पर निगम की सभा मे हंगामा






बीकानेर नगर निगम की वेटरनरी ऑडिटोरियम के सभागार में साधारण सभा चल रहा है। इस दौरान बीजेपी पार्षद द्वारा वीर सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताने पर कांग्रेसी पार्षदों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और कहा कि इतिहास में कहीं पर भी सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी नहीं बताया गया, ऐसे में स्वतंत्रा सेनानी बोलना गलत है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी व कांग्रेसी पार्षद आपस में उलझ गए। हालांकि कुछ पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।


