
सहकारी समिति चुनाव से पहले हंगामा, दो पक्ष आमने-सामने, मेन गेट पर जड़ा ताला, देखें रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला में क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव से पहले विवाद और हंगामा हो गया। नाराज ग्रामीणों ने बेरियावाली सहकारी समिति के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मेन गेट पर ही ताला लगा दिया, जिसके बाद दो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की। ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सहकारी समिति के चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। कई सदस्यों को चुनाव की जानकारी नहीं दी गई और वोटिंग की तारीख तय कर दी गई। इससे एक पक्ष को चुनाव प्रक्रिया से ही वंचित किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने पहले विरोध दर्ज कराया और चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने की मांग रखी। नहीं मानने पर ताला जड़ दिया गया। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस चुनाव में करीब दो हजार वोट थे, जिसमें 1800 के आसपास वोट काट दिए गए, महज 250 वोट ही रखे गए हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति का मतदान से नाम काटने से पहले पूछा नहीं गया। किसी तरह की आपत्ति भी नहीं ली गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी का नाम काटा गया और अंतिम सूची तैयार की गई है तो उस पर आपत्ति भी लेनी चाहिए थी। धरने पर बैठे लोगों ने चुनाव स्थगित करने और नाम फिर से जोडऩे की मांग रखी।


