मौत के बाद हंगामा:रास्ता जाम कर की पत्थरबाजी - Khulasa Online मौत के बाद हंगामा:रास्ता जाम कर की पत्थरबाजी - Khulasa Online

मौत के बाद हंगामा:रास्ता जाम कर की पत्थरबाजी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थानान्तर्गत क्षेत्र में सोलर प्लांट के ठेके को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में घायल एक युवक की बुधवार शाम दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों व मित्रों ने भुट्‌टा चौराहे पर जाम लगा दिया और पत्थरबाजी की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाल लिया है लेकिन तनाव के हालात अभी भी बने हुए हैं।जामसर में मंगलवार को दो पक्षों में सोलर प्लांट के कामकाज को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें बाद में फायरिंग तक के आरोप लगे। लोहे के सरिये और लाठी से दोनों पक्षों के लोगों पर हमले किए गए। ऐसे में कुछ गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां बुधवार शाम हाकम अली पुत्र मुराद अली भुट्‌टा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के साथ ही भुट्‌टा चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। इन लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जैसलमेर मार्ग को बंद कर दिया। बाद में वहां से निकल रही गाडिय़ों पर पत्थर भी फेंके गए। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी।
पत्थरबाजी व रास्ता बंद करने की सूचना मिलने के साथ ही सीओ सदर पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे। भदौरिया ने बताया कि जिन लोगों ने रास्ता जाम किया और पत्थरबाजी की है, उनकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
जामसर में नूरसर व भरू गांवों की जमीन पर सोलर प्लांट है। प्लांट का काम ज्यादा से ज्यादा हासिल करने के लिए जामवाली सरपंच फारुख और भरू के ग्रामीणों में रंजिश चल रही है। मंगलवार को दिन में हथियारों से लैस दोनों गुटों के लोग सोलर प्लांट पहुंचे और एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में फारुख का भाई युसुफ और दूसरे गुट से भुट्‌टो का बास निवास हाकम अली व उसका भाई मुराद भुट्‌टा घायल हो गए थे। इनमें से हाकम अली की बुधवार शाम मौत हो गई। अभी भी कुछ लोग गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26