
सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना भारी पड़ा, अब गिरफ्तार






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. हथियार हाथ में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने का शौक अब युवाओं पर भारी पड़ रहा है। पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर गिरफ्तारियां कर रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे शौक पालने वाले युवाओं की शिकायत पुलिस को करें जिससे उन कार्रवाई की जा सकें। शिवराण ने बताया कि शुक्रवार नदीम को व गुरूवार को दीपू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा युवा जागरूक हो व हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने व सोशल मीडिया पर वायरल करने से बचे।


