Gold Silver

क्या आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल, तो ये खबर आपके लिए हैं जरुरी

क्या आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल, तो ये खबर आपके लिए हैं जरुरी

खुलासा न्यूज़। डिजिटल पेमेंट को एक कदम आगे लेकर जाते हुए एनपीसीआई ने यूपीआई सर्किल लॉन्च किया है. इस विकल्प के माध्यम से आपकी सर्किल का कोई भी सदस्य जिसके पास बैंक अकाउंट नहीं है और डेबिट कार्ड भी नहीं है वह आपकी यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकता है. यहां पर आपको दो विकल्प मिलेंगे. जिसके तहत आप सेकेंडरी यूजर को ऐड करेंगे. उसका UPI QR कोड स्कैन करके या फिर उसका मोबाइल नंबर डालकर करके अधिकार दे सकेंगे. कि फुल पेमेंट डेलिगेशन या पर्शियल पेमेंट डेलिगेशन. फुल पेमेंट डेलिगेशन को मिसाल के तौर पर समझिए कि आपकी बेटी अगर कही पेमेंट कर रही है तो उसका सिर्फ नोटिफिकेशन आएगा. UPI सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं. पार्शियल डेलिगेशन मतलब आपका ड्राइवर अगर कहीं पेट्रोल भरवाने जा रहा है तो ऐसे में उसकी नोटिफिकेशन आपको आएगी और प्राइमरी यूजर द्वारा पिन भरने के बाद पेमेंट हो सकेगी. UPI सर्किल का फायदा उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिनकी फैमिली या सर्किल में कोई एक डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करता है.

इसे एक उदाहरण से समझिए…
मान लीजिए आप एक पेरेंट हैं और अपने बच्चे के कॉलेज की फीस और जरूरत का खर्च देते हैं। या आप एक सीनियर सिटिजन हैं, जो डिजिटल पेमेंट करने में सहज नहीं है। या एक बिजी व्यक्ति हैं, जो घरेलू खर्च की जिम्मेदारी दूसरों को सौंपना चाहता है। या एक बिजनेस ओनर हैं, जो अपने कर्मचारियों को छोटा-मोटा कैश नहीं देना चाहता।

आपके जैसे सभी लोग UPI सर्किल के जरिए अपने ऊपर डिपेंड लोगों को अपने बैंक अकाउंट का एक लिमिट तक एक्सेस दे सकता है। आप जिसे UPI सर्किल में जोड़ेंगे, वह व्यक्ति सेकेंडरी यूजर होगा और आप प्राइमरी यूजर होंगे।

कैसे एक्विवेट होगा UPI सर्किल

सबसे पहले UPI सर्किल मेन्यू पर जाना होगा.

अब ऐड फैमिली या फ्रेंड विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां, सेकेंडरी यूपीआई आईडी दर्ज कर सकेंगे.

जिस किसी का UPI अकाउंट ऐड करना है उनका UPI QR कोड स्कैन करें या फिर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से उनका नंबर एड करें.

परमिशन सेट करें यहां दो विकल्प मिलेंगे लिमिट के साथ खर्च करें और हर पेमेंट के लिए अप्रूवल लें.

सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा.

एक बार एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर, प्राइमरी यूजर के यूपीआई खाते से ट्रांजेक्शन कर पाएगा.

Join Whatsapp 26