
अपडेट्स: अब 31 दिसंबर तक फाइल कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न






साल 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने गुरुवार को यह फैसला लिया।
अभी तक 30 सितंबर ITR फाइल करने की आखिरी तारीख थी। इसे भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। CBDT ने आयकर कानून की धारा-139 की उपधारा-1 के तहत यह फैसला लिया है।अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने अपनी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज को बंद करने का फैसला लिया है। फोर्ड भारतीय बाजार में लंबे समय से संघर्ष कर रही है। कोविड के बाद कंपनी की हालात ज्यादा खराब हो गई। कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में भी लगातार गिरावट आई। खबरों की मानें तो कंपनी को करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। फोर्ड के इस फैसले का असर उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले 4000 कर्मचारियों पर होगा।
बॉलीवुड के फेमस फिल्म फाइनेंसर और मुंबई के नामचीन बिल्डर्स में शामिल युसूफ लकड़ावाला की मुंबई के आर्थर रोड जेल में गुरुवार को मौत हो गई। उनकी लाश को जेजे अस्पताल लाया गया है। हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
ED ने लकड़ावाला को जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में गिरफ्तार किया था, वे मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे।
ब्रिक्स देशों की बैठक गुरुवार को वर्चुअली (ऑनलाइन) आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता के दौरान हमें सभी ब्रिक्स पार्टनर्स से भरपूर सहयोग मिला है। इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। डेढ़ दशक में ब्रिक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज हम विश्व की प्रभावकारी आवाज है।
विकासशील देशों की प्राथमिकताओं पर ध्यान देने के लिए ये मंच उपयोगी हो रहा है। न्यू डेवलपमेंट बैंक, एनर्जी रिसर्च कॉरपोरेशन जैसे प्लेटफॉर्म शुरू किए हैं। गर्व करने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। यह भी जरूरी है कि हम आत्म संतुष्ट ना हों। हमें ये निश्चित करना है कि ब्रिक्स अगले 15 सालों के लिए उपयोगी हो।


