
अपडेट्स:लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य अचानक खराब, दिल्ली AIIMS में भर्ती






राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार की शाम अचानक दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। कहा गया है कि उन्हें लगातार बुखार रह रहा है। जानकारी के अनुसार AIIMS के डॉक्टरों ने उनका ब्लड लेकर जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें किसी प्रकार के खतरे से बाहर बताया है।
आर्मी चीफ की सलाह- सैन्य युद्ध के साथ हमें अनमैन्ड वॉर के लिए भी तैयार रहना होगा
सेना प्रमुख जनरल मकरंद मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी रणनीति लगातार बदलने की जरूरत है। हमें आज के हिसाब से नहीं, बल्कि भविष्य के युद्ध लड़ने के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें सैनिकों के साथ अनमैन्ड सिस्टम के साथ लड़ने के लिए भी तैयार रहना होगा।


