
अपडेट: बीकानेर में ज़िला परिषद सदस्य की संपत्ति कहां-कहां है? , बैंक खातों को भी सीज करने की तैयारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में जिला परिषद् के एक सदस्य को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ़्तार किया है । पता चला है की वार्ड संख्या सोलह के सदस्य पुरखाराम को रिश्वत लेते ACB ने गिरफ्तार किया है ।
बताया जा रहा है कि पुखराम कांग्रेस के टिकट पर जीत कर जिला परिषद् सदस्य बने हैं। पुखराम की गिरफ्तारी के बाद उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसके बैंक खातों को भी सीज करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि उसकी संपत्ति कहां-कहां है? उससे एसीबी के अधिकारी सख्ती के साथ पूछताछ कर रहे हैं।


