
बीकानेर में बीती रात को युवक के साथ हुई लाखों की लूट का मामले में अपडेट : पुलिस कार चालक से कर रही पूछताछ, एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए





बीकानेर में बीती रात को युवक के साथ हुई लाखों की लूट का मामले में अपडेट : पुलिस कार चालक से कर रही पूछताछ, एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए
बीकानेर। नायशहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्पताल के पास शुक्रवार रात को हुई करीब ढाई लाख रुपए लूट प्रकरण में पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच चुकी है, जिसने मौके पर गिरे पैसों को उठाया था। थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि कार चालक ने लूट की घटना के बाद भागते लुटेरों से जो पैसे गिर गए थे, उसे उठा लिए थे, लेकिन घटना में शामिल नहीं था। हालांकि कार चालक को थाने लाया गया है, जिससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। वहीं, लूट की घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य-सबूत जुटाए गए हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।

