
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डूडी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट, कृत्रिम ऑक्सीजन की अब नहीं पड़ रही जरूरत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व किसान केसरी रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज हुए छह दिन बीत गए लेकिन अब तक डूडी को होश नहीं आया है। अलबत्ता वेंटीलेटर हटाए हुए 24 घंटे से अधिक समय हो गया। डॉक्टर्स ने इसे प्रायोगकि तौर पर हटाकर देखा था कि डूडी का अपना रेस्पिेरशन सिस्टम कितना काम कर रहा है। अच्छी बात यह है कि अब वे खुद के रेस्पिरेशन सिस्टम पर हैं और कृत्रिम ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। डूडी के परिजन-समर्थक दिन-रात मेदांता में डेरा डाले हैं। उनसे मिलने और हाल-चाल जानने वालों का भी तांता लगा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की ओर से बनाए गए संभाग प्रभारी, विधायक एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर हरीश चौधरी ने भी शनिवार को मेदांता जाकर डूडी के परिजनों से मुलाकात की। डॉक्टर्स से बात कर स्थिति जानी। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, प्रदेशभर में डूडी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रशंसक, पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर दुआओं का सिलसिला जारी है।


