Gold Silver

अपडेट : अब सारा मामला पड़ा खटाई में, सीएम चुनने का काम हुआ स्थगित, खडगे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय

राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया मोड़ ! फिलहाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे

खुलासा न्यूज़ ।राजस्थान कांग्रेस में चल रहा सियासी बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकमान पूरी कोशिश में है कि यह शांत हो जाए, लेकिन गहलोत-पायलट गुट में खेमेबंदी बढ़ती जा रही है। इस बीच गहलोत गुट के विधायकों के निशाने पर पहले से चल रहे अजय माकन की बातचीत का VIDEO शुक्रवार को सामने आया है।

 

मिस बीच यह खबर सामने आई है की अब सारा मामला पड़ा खटाई में पड़ गया है । सीएम चुनने का काम स्थगित हो गया है । फ़िलहाल अशोक गहलोत सीएम बने रहेंगे ।

 

वहीं कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को 3 नामांकन हुए। पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नॉमिनेशन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। इसके साथ ही तय हो गया है कि अगला अध्यक्ष गैर-गांधी ही होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे: एके एंटनी, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, भूपिंदर हुड्डा, दिग्विजय सिंह, तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, अखिलेश प्रसाद सिंह, दीपेंदर हुड्डा, नारायण सामी, वी वथिलिंगम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, अविनाश पांडे, राजीव शुक्ला, नासिर हुसैन, मनीष तिवारी, रघुवीर सिंह मीणा, धीरज प्रसाद साहू, ताराचंद, पृथ्वीराज चाव्हाण, कमलेश्वर पटेल, मूलचंद मीणा, डॉ. गुंजन, संजय कपूर और विनीत पुनिया।

Join Whatsapp 26