Gold Silver

पकड़ी एक करोड़ रुपए की स्मैक प्रकरण में अपडेट, नाबालिग को दो युवकों ने दी थी यह स्मैक, भुट्टों का बास में किसी व्यक्ति को करनी थी सप्लाई, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस द्वारा एक करोड़ की अफीम के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग द्वारा कई राज उगले हैं, जो पुलिस को उन तक पहुंचने में मदद करेंगे जो इस अवैध नशे के कारोबार में सीधे तौर पर जुड़े हुए है। इस मामले में पुलिस ने कईयों को नामजद किया है। जिनकी गिरफ्तारी होने पर कई और तार भी सामने आने की संभावना है।

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने के सम्बंध में गोपनीय सूचना प्राप्त कर, टीम द्वारा दौराने गस्त इलाका थाना मुक्ता प्रसाद नगर ने विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से 01 किलो 02 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीतसिंह को सौंपी गई है। निरूद्ध नाबालिग ने दौराने पुछताछ उक्त मादक पदार्थ पलीना निवासी रहीश खां व मोरिया निवासी अजीज द्वारा विधि सें संघर्षरत किशोर से उक्त मादक पदार्थ भुट्टों के चौराहे बीकानेर मे किसी व्यक्ति को सप्लाई दिलवाई जा रही थी। उक्त लोगों द्वारा काफी समय से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थो की बीकानेर में भुट्टों का बास व अन्य स्थानों पर सप्लाई की गई है। उक्त मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व अन्य सहयोगियों के बारें में विधि सें संघर्षरत किशोर से गहनता से अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26