
Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आई गुड न्यूज! जानकर खिल उठेंगे फैंस के चेहरे





Raju Srivastav Health Condition: 25 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका डॉक्टर्स कड़ी निगरानी में इलाज कर रहे हैं. जब से कॉमेडियन अस्पताल में भर्ती हैं तब से फैंस लगातार एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. बीच-बीच में राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर कई हेल्थ अपडेट भी आए जिसने फैंस की चिंता को कभी थोड़ा कम किया तो कभी चिंता और ज्यादा बढ़ा दी. वहीं अब राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर नया अपडेट आया है. ये अपडेट उनके फैंस की चिंता को थोड़ा कम जरूर कर सकता है.
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की सेहत को लेकर अजीत सक्सेना ने नई जानकारी साझा की है. अजीत सक्सेना ने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव के हाथ पैर अब हिलने लगे हैं. वो अब आंख खोलकर पत्नी शिखा श्रीवास्तव को देखते हैं और उनके हाथ को छूकर बात करने की कोशिश करते हैं. ऐसा करके वो ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे.’


