
अपडेट : बीकानेर में सर्दी बढऩे से सुबह आठ बजे तक धुंध, आगामी तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में सर्दी बढऩे के साथ ही सुबह अब धुंध नजर आने लगी है। सुबह करीब आठ बजे तक धुंध के कारण मुख्य मार्गों पर आवागमन कम हो गया है। दिन का तापमान करीब दो डिग्री सेल्सियस कम हुोने से जनजीवन भी काफी प्रभावित हो रहा है। धीरे धीरे ही सही बीकानेर में सर्दी परवान चढऩे लगी है। आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आने की उम्मीद की जा रही है।
बुधवार की शाम मौसम विभाग की रिपोर्ट में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस बताया गया है जबकि इससे पहले मंगलवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था। रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है लेकिन दिन का पारा कम हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में सर्दी बढऩे की संभावना जताई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



