दिल्ली सीमा पर पहुंचे UP-उत्तराखंड के किसान, पुलिस से भिड़े

दिल्ली सीमा पर पहुंचे UP-उत्तराखंड के किसान, पुलिस से भिड़े

सिंघु बॉर्डर पर लखबीर को हत्या को 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यह विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लखबीर के समर्थन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान सिंघु बॉर्डर पर इकट्‌ठा हुए। वे लखबीर के परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग के साथ दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने किसानों को बैरिकेड्स लगाकर नरेला में रोकने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ने पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कुछ किसानों को चोट भी लगी है। बुधवार देर शाम तक सिंघु बॉर्डर पर हालात खराब थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान लखबीर की हत्या वाली जगह पर हवन करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

पुलिस को विवाद की स्थिति का डर
लखवीर की हत्या वाली जगह पर बड़ी तादाद में निहंग भी मौजूद हैं। पुलिस को डर है कि लखबीर के समर्थन में आए किसानों के वहां पहुंचने से विवाद की स्थिति बन सकती है। किसान फिलहाल कुंडली बॉर्डर पर बैठ गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |