
स्वर्णकार समाज के चुनावों में चार बजे तक 65 प्रतिशत तक हुआ मतदान, देर रात तक आयेगा परिणाम, चुनाव को लेकर क्या बोले मनीष सोनी देखे वीडियों





बीकानेर।बीकानेर। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। चुनाव में 10 हजार से अधिक मतदाता 5 प्रत्याशियों में से अपने अध्यक्ष का चुनाव कर रहे है। वोटिंग को लेकर सुबह से मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतांत्रिक तरीके पहली बार हो रहे चुनाव में महिलाएं भी वोट डालेंगी।चुनाव कमेटी की ओर से दोनों मतदान स्थल जाट धर्मशाला एवं तेरापंथ भवन के लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। सचिव कैलाश डावर ने बताया कि रमेश कुमार सोनी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। दोपहर चार बजे तक 65 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था। शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी व 5:30 बजे से मतगणना शुरु होगी। जाट धर्मशाला के मुख्य प्रभारी के तौर पर राम कड़ेल, सह प्रभारी कृष्ण कुमार डावर, श्रवण कुकरा एवं विवाद निस्तारण कमेटी के तौर पर विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी व विजय राज डांवर और मांगीलाल कुकरा को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मतदान स्थल तेरापंथ भवन के लिए पुखराज बुटन को मुख्य प्रभारी,जय दयाल कुकरा एवं राधेश्याम कड़ेल को सह प्रभारी, विवाद निस्तारण कमेटी के रूप में विधि सलाहकार धनराज भूण, अध्यक्ष भंवर लाल लावट व राजेश बूटण को नियुक्त किया गया है।रिटर्निंग अधिकारी राजकुमार नारनोली तथा मुख्य चुनाव आयुक्त रमेश कुमार सोनी ने बताया कि निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हीं मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार दिया जा रहा है जिनका नाम सदस्यता फॉर्म भरने के बाद मतदाता सूची में है। वैध फोटो युक्त पहचान पत्र तथा अन्य निवास स्थान से संबंधित निर्धारित दस्तावेज एवम सदस्यता फॉर्म की काउंटर पर्ची साथ लेकर आने पर ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया शाम 5.00 बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना होगी। उम्मीद की जा रही है देर रात तक परिणाम जारी हो जाएगा।

