40 प्रतिशत तक की छूट पर 32 इंच तक की स्मार्ट टीवी सिर्फ 10 से 12 हजार रुपये की रेंज में,
40% तक की छूट पर 32 इंच तक की Smart TV सिर्फ 10 से 12 हजार रुपये की रेंज में, Amazon Sale में पाएं ऐसे ही ऑफर्स स्मार्ट टीवी में मनोरंजन के कई विकल्प होते हैं। अपने मनपसंद टीवी शो और मूवी देखने के अलावा आप अपने मनपसंद गेम्स का भी आनंद उठाया जा सकता है, साथ ही नेट सर्फिंग भी की जा सकती है। अगर आप कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में आपको 30 इंच तक की Smart TV Below 15000 रुपये में मिल रही हैं।यहां आपको एलईडी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी मिलेगी। इनकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें मल्टीपल ऑप्शंस दिए गए हैं।32 इंच के इस Smart TV On Amazon में कई नए फीचर्स आपको मिलेंगे। यह एलईडी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी है। इसकी रिफ्रेश रेट 60 hz है। इसकी पिक्चर और साउंड क्वालिटी काफी बढ़िया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 1 एचडीएमआई पोर्ट और वाईफाई है। इसके रैम का साइज 1GB है। यह स्मार्ट टीवी 2021 मॉडल की है।यह एचडी रेडी डिजिटल वीडियो फॉर्मेट वाली स्मार्ट टीवी है। इसके डिस्प्ले का साइज 32 इंच है। पावरफुल और क्लियर आवाज के लिए इसमें 20 वॉट के साउंड स्पीकर्स है। अगर कनेक्टिविटी की हम बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 2 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स और वाईफाई है। यह कई बेहतरीन एप्स को सपोर्ट करता है।