बीकानेर में दिन और रात के पारे में इतने डिग्री तक का अंतर, फिर लौटेगी शीतलहर

बीकानेर में दिन और रात के पारे में इतने डिग्री तक का अंतर, फिर लौटेगी शीतलहर

बीकानेर। बीकानेर में सर्दी का अहसास तो हो रहा है लेकिन कड़ाके की सर्दी का अभी इंतजार है। दरअसल, अधिकतम तापमान में वृद्धि ने बीकानेर के लोगों को राहत दी है। शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 11.1 रहा। उधर, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बीकानेर में 28 दिसंबर से फिर शीतलहर शुरू होगी, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

बीकानेर में अधिकतम तापमान तो सामान्य है। लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य तापमान से माइनस दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग की चेतावनी में बीकानेर के अलावा चूरू व श्रीगंगानगर में भी आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई है। अधिकतम तापमान बढ़ने से कोहरे का संकट खत्म हो गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लगी है।

बीकानेर संभाग में भी फिलहाल सर्दी का असर कम है। संभाग के चूरू में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस है। इसी तरह गंगानगर में न्यूनतम तापमान 4.1 है जबकि अधिकतम 22 डिगी सेल्सियस है। कमोबेश इतना ही तापमान श्रीगंगानगर के पड़ौसी जिले हनुमानगढ़ में है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |