यूपी चुनाव: जेल में बैठे लड़ रहे चुनाव में सपा की नाहिदा व आजम खान आगे - Khulasa Online यूपी चुनाव: जेल में बैठे लड़ रहे चुनाव में सपा की नाहिदा व आजम खान आगे - Khulasa Online

यूपी चुनाव: जेल में बैठे लड़ रहे चुनाव में सपा की नाहिदा व आजम खान आगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश ने एक बार फि र मोदी-योगी के डबल इंजन से ही चलने का फैसला कर लिया है। रुझानों में भाजपा 260 प्लस सीटें हासिल करती दिख रही है। हालांकि, रुझान यह भी बता रहे हैं कि योगी पिछली बार वाली परफ ॉर्मेंस नहीं दोहरा पाए हैं। यूपी की सबसे हॉट सीट कैराना पर जेल से चुनाव लड़ रहे सपा के नाहिद हसन पीछे चल रहे हैं और भाजपा की मृगांका सिंह आगे चल रही हैं। रामपुर में आजम खान और स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26