Gold Silver

महिला के गले से चेन तोडऩे का असफल प्रयास, स्कूटी से गिरी महिला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक महिला से चैन स्नेचिंग का प्रयास का मामला सामने आया है। लेकिन सतर्कता के चलते लूटमार करने वालों को सफलता हाथ नहीं लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेटेलाइट अस्पताल के पास वाली गली में अपने पति के साथ स्कूटी पर घर जा रही महिला के गले से बाइक पर सवार तीन युवकों ने चैन छिनने का प्रयास किया। इस दौरान महिला के गले में खरोच भी आई है। इस छिना झपटी में महिला स्कूटी से नीचे गिर गई और उसके हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि चैन छिनकर भागने के प्रयास में दो युवक तो फरार हो गये। लेकिन एक पकड़ में आ गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26