[t4b-ticker]

एक बार फिर मजदूरों का सहारा बनी असंगठित मजदूर यूनियन

बीकानेर। कोई भी भूखा ना सोये इस मुहिम के चलते हर आम मजदूर व बेसहारा लोगों के जिसे राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन राज,प्रदेश के द्वारा निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। लाकडाउन के चलते निर्माण कार्य बंद पड़े है, जिसके चलते आम गरीब मजदूर परिवार पर खाने का संकट आ गया है। प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य ने बताया कि बीकानेर मे हजारों की तादाद अप्रवासी मजदूर भी कारखान,वुलन मिल,फैक्ट्री,दुकान,टैक्टर,टैक्सी ड्राइवर,दर्जी,सुथार,सैलून कर्मी,सब असंगठित मजदूर परिवार पर खाने का संकट आ पड़ा है। यूनियन यह प्रयास कर रही है कि आम मजदूर तक पहुंच सके इस मुहिम मे यूनियन के उमेश पुरी , राम साध,सज्जन सिंह, मन्नू भाई, शाहरुख खान,रवि, आदि सब साथी तन-मन से सहायता कर रहे है।

Join Whatsapp