
महिला के साथ किया अप्राकृतिक शारीरिक संबंध






खुलासा न्यूज बीकानेर। अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाये, दहेज प्रताडना दी, महिला थाना पुलिस ने एक विवाहिता से अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने, उसकी लज्जा भंग करने व पीडिता को दहेज के लिये एकराय होकर तंग परेशान करने के आरोप में जस्सूसर गेट निवासी विवाहिता के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादिया ने गुरुवार को दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वाले एकराय होकर उसे दहेज की मांग पूरी करवाने का दबाव डालते हैं। मांग पूरी नहीं होने पर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते हैं। परिवादिया के अनुसार उसका पति भी उसे अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाकर प्रताडित करता है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि परिवादिया की शिकायत पर उसके पति बीकानेर में जस्सूसर गेट क्षेत्र में माळियों के मोहल्ले के निवासी निक्षय गहलोत, सास सरस्वती देवी तथा निहाल गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


