
नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य, मामला दर्ज






महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन गांव के स्थानीय थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव में एक नाबालिग लडक़े के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज हुआ है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी लालाराम निवासी दुलचासर ने रिपोर्ट दी है कि उसका नाबालिग लडक़ा 2 सितंबर को स्कूल के लिए रवाना हुआ था। स्कूल से लौटते वक्त रास्ते में मोहनलाल निवासी नूरपुर जिला हनुमानगढ़ हाल निवासी दुलचासर का रास्ते में खेत है। जिसने लडक़े को रोक लिया और अपने खेत की झोपड़ी में ले गया। जहां पर उसने लडक़े के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। लडक़ा इस दौरान लडक़े की मां वहां गई तो उसने अपने बेटे को उसके चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


