हिंदी सिनेमा के सौ साल बेमिसाल,पोस्टर प्रदर्शनी में दिखेगी झलक

हिंदी सिनेमा के सौ साल बेमिसाल,पोस्टर प्रदर्शनी में दिखेगी झलक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा 4 व 5 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में दो दिवसीय ओल्ड फि़ल्म पोस्टर प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सिनेमा के 100 साल ओल्ड फि़ल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व पुराने फि़ल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनाब इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर होटल रॉयल इन होंगे। अध्यक्षता सयुंक्त रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद मिढ़ा व बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री डॉ मीना आसोपा करेंगे। विशेष आमन्त्रित मेहमान होटल राजमहल के डायरेक्टर डॉ नरेश गोयल, विशिष्ट डॉ श्याम अग्रवाल,एम आर मुग़ल समुद्र सिंह राठौड़,संजीव एरन,एस कुमार हटीला,असगर अली होंगे। संस्था से जुड़े अनवर अजमेरी,ख्वाजा हसन कादरी,एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की 5 दिसम्बर रविवार दोपहर 11 बजे फि़ल्म संगीत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा होंगे। अध्यक्षता सयुंक्त रूप से सिंथेसिस के डायरेक्टर मनोज बजाज व डॉ अबरार पंवार करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी,नेमचंद गहलोत,रामदेव अग्रवाल,रोशन अली बागवान,एम आर कुकरेजा,डॉ सुधीर शर्मा,कन्हैया सर,अशोक सोनी जसमतिया,अविनाश भार्गव,डॉ यश बंशी माथुर होंगे। प्रवेश फ्री रहेगा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मास्क लगाकर ही पधारे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |