
बेजुबान पशुओ की भी कर रहे है सेवा -सालमनाथ धोरा समिति






बीकानेर। गंगाशहर उपनगर में स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 सालमनाथ धोरा समिति द्वारा भी बेजुबान पशुओं को भी चारा खिलाया जा रहा है। समिति के अरिहंत बुच्चा ने बताया कि रोजाना 5 क्विंटल सूखी सब्जी ओर हरा चारा पशुओं को दिया जा रहा है। साथ में खाली पड़ी पानी की खेलियो को भी पानी के टैंकर द्वारा भरा जा रहा है इस दौरान मोहित जैन,पंकज शर्मा, रामदेव शर्मा, सुरेश, मनीष, गणेश, आदि सालमनाथ धोरा समिति के सदस्य मौजूद थे।


