
राजस्थान में 2 जून से अनलॉक की शुरूआत, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन





बीकानेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने के साथ ही त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालय 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। 7 जून से सभी सरकारी कार्यालय 50 सीसी क्षमता के साथ अनुमत होंगे।प्रदेश के समस्त निजी कार्यालय कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। प्रदेश में जिले के अंदर अपने निजी वाहनों से आवागमन मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक अनुमत होगा। संक्रमण में कमी आने के पश्चात 8 जून से मंगलवार से शुक्रवार प्रातः सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 तक समस्त राज्य में आवागमन अनुमत होगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



