
बीकानेर: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटने से मौत





बीकानेर: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटने से मौत
खुलासा न्यूज। लूनकरणसर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 10:15 बजे की है, जब स्टेशन मास्टर राजकुमार ने ट्रेन संख्या 12456 (लुधियाना–मुंबई एक्सप्रेस) के लोको पायलट से सूचना प्राप्त की कि गेट संख्या LC-126 किलोमीटर 244/14–13 पर एक युवक ट्रेन की टक्कर से घायल होकर गिर पड़ा है। रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को ट्रैक से हटाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के हाथ पर “JSKRK” अक्षर खुदे हुए मिले हैं। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
युवक का हुलिया – कद करीब 5 फीट 6 इंच, रंग साँवला, सिर पर घुँघराले बाल, चेहरे पर लंबी दाढ़ी व मूंछ। मृतक ने नीली जींस पैंट व लाइन्सदार हाफ बाजू की टी-शर्ट पहन रखी थी।
शव को लूणकरणसर की अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। जीआरपी थाना बीकानेर ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

