Gold Silver

ट्रक की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत,चौराहे पर बने अंडरपास के पास हुआ हादसा

सूरतगढ़। सूरतगढ़ मखेजड़ी मंदिर चौराहे पर बने अंडरपास के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिटी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को राजकीय चिकित्सालय की मॉच्र्युरी में रखवाया। साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
थाना के सहायक उपनिरीक्षक बिरजू सिंह ने बताया कि हाईवे पर खेजड़ी मंदिर चौराहे पर बने अंडरपास के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो जाने कि उन्हें सूचना मिली, जिस पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि चेहरे को छोडक़र शव की हालत इतनी क्षतविक्षप्त हो गई की मौके से उठाने में भी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार ट्रक सूरतगढ़ से होकर मानकसर की ओर जा रहा था। ट्रक में कंक्रीट भरी हुई थी। जिस कारण उसके टायरों के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोडक़र फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है। जिसके शव को राजकीय चिकित्सालय की मॉच्र्युरी में रखवाया है। वही पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हादसे के बाद ट्रक को बीच में छोडक़र चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद हृ॥-62 के एक तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने मौका मुआयना और शव को घटनास्थल से उठाने के बाद ट्रक को सिटी पुलिस थाना में खड़ा करवाया। इसके बाद ही हाईवे पर यातायात को बहाल करवाया गया।

Join Whatsapp 26