
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत





अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत
बीकानेर। सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा बीछवाल स्थित 10वीं आरएसी के सामने हुआ। हादसे में रामपुरा बस्ती गली नंबर 11 निवासी ओमप्रकाश पुत्र हेमाराम की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता हेमाराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हेमाराम ने बताया कि उसका बेटा ओमप्रकाश काम से अपने घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन चालक ने उसके पुत्र की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसके पुत्र को चोट लगी। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



