
अज्ञात वाहन ने राह चलते युवक को मारी टक्कर हुई मौत






बीकानेर। छतरगढ़ थाने में भी सड़क हादसे में एक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में खारबारा निवासी देवाराम मेघवाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सूरतगढ़ रोड़ पर 465 आरड़ी के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि सूरतगढ़ रोड़ पर अज्ञात वाहन ने ताराचंद को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलायत थाना क्षेत्र में भी होली के दिन हादसे में युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई महेन्द्र सिंह ने गाड़ी नम्बर आरजे-07-टीए-3664 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना लमाणा भाटियान में 17 मार्च की शाम को करीब साढ़े सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई खेतसिंह की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


