
मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, हुई मौत, मामला दर्ज






बीकानेर. घर से मजदूरी के लिए निकले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार इस संबंध में उदासर निवासी राजेश शर्मा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि 15 जुलाई की सुबह उसका भाई गणेश 30 पुत्र बाबूलाल शर्मा घर से शटरिंग का काम करने के लिए निकला, जो शाम तक घर नहीं पहुंचा। बाद में पता चला कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। तब पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचे, जहां गणेश की मौत की सूचना मिली। दरअसल यह वही व्यक्ति था, जो जयपुर रोड पर खाटू श्याम मंदिर के पास मृत अवस्था में मिला था।


