[t4b-ticker]

सूने मकान को निशान बनाकर सोने-चांदी सहित कीमती सामान पार कर ले गये अज्ञात चोर

सूने मकान को निशान बनाकर सोने-चांदी सहित कीमती सामान पार कर ले गये अज्ञात चोर
बीकानेर । नाल थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकान को निशाना बनाकर सोना-चांदी सहित कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है।
परिवादी झंवरलाल सुथार निवासी नाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दो जनवरी को उसकी पत्नी पुष्पा घर पर अकेली थी। इसी दौरान रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु हो जाने के कारण वह घर पर ताला लगाकर बाहर चली गई। जबकि उसके बच्चे भी उस समय घर पर मौजूद नहीं थे।
परिवादी ने बताया कि दोपहर करीब 3: 30 बजे जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर बने एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ मिला। जिसमें रखा सोने-चांदी का कीमती सामान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
घटना की जानकारी पत्नी द्वारा फोन पर दिए जाने के बाद परिवादी स्वयं घर पहुंचा और चोरी हुए सामान का आकलन किया। इसके बाद नाल थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। परिवादी की रिपोर्ट पर नाल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp