
अज्ञात चोर चुरा ले गये मोटरसाइकिल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिसके चलते भरे बाजार से मोटरसाईकिल व अस्पतालों के आगे से चोपहिया वाहन अज्ञात चोर चुरा ले जाते है। शुक्रवार को अति व्यस्ततम इलाके बाबूजी प्लाजा के आगे से एक अज्ञात चोर मोटर साइकिल होडा ड्रीम युगा आर जे 07 एस एच 4181 चुरा ले गये। इस संबंध को अगर किसी को यह बाईक दिखे या मिले तो 8619498752 पर सूचना दे। सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |