
अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा, लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ले गये





अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा, लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ले गये
बीकानेर। जिले में चोरी की ग्राम लगातार बढ़ रहा है। अब नोखा थाना क्षेत्र के जेगला पन्ना दरोगा गांव में चोरी की वारदात होना सामने आया है, जहां चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात 29 अक्टूबर को सांवरलाल पुत्र शंकलाल बिश्नोई के मकान में हुई। इस संबंध में सांवरलाल बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को वह अपने खेत पर काम करने गया था। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति उसने मकान का ताला तोडक़र अंदर रखी संदूक से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। जिसमें सोने की तीन भरी की ठूसी, दो जोड़ी कानों की मूर्कि, दो जोड़ी कानों की लूंग, दो जोड़ी चांदी की पायजेब जिसमें एक 10भरी व एक 20 बीस भरी की थी। इसके अलावा 50 हजार रुपए नकदी चोरी हो गई। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने इस
चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




