
अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के घर में किया हाथ साफ, आभूषण व नगदी ले गये





अज्ञात चोरों ने तीन भाइयों के घर में किया हाथ साफ, आभूषण व नगदी ले गये
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के कुदसू गांव में तीन भाइयों के घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक कुदसू निवासी हरीराम पुत्र मोहनराम बिश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई राजाराम व जगदीश बिश्नोई के मकान एक ही बाड़े में बने हैं। तीनों भाई खेत में परिवार सहित रहते हैं। 26 अगस्त को उसके घर पर माता मघीदेवी व उसका पुत्र धीरज थे। उसके दोनों भाइयों के मकान ताला लगाकर बंद किए थे। 27 अगस्त की रात्रि को अज्ञात चोर उनके बंद मकान के ताले तोडक़र अंदर घुसे और कमरे में रखे दो संदूकों को उठाकर ले गए। बाद में पीछे खेड़ी में ताले टूटे संदूक खाली मिले। इनमें रखे दो सोने के हार, तीन सोने के झुमरे, दो सोने की चेन, आठ जोडी चांदी की पायजेब व 53 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में रखा सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह उसकी माता मघीदेवी उठी, तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हैं। उसने फोन कर घटना के बारे में बताया। बाद में वह, उसके दोनों भाई घर आए, तो देखा कि जगदीश व राजाराम के बंद मकानों के भी ताले टूटे थे। कमरे में रखी संदूक में से दो जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी और दो हजार रुपए नकदी गायब थे। जगदीश के मकान का ताला तोडक़र संदूक में रखा सोने का बाजूबंद ले गए। चोर मोटे तौर पर 28 तोला सोने के आभूषण व 55 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए।

