
अज्ञात चोरों ने घर की छत के द्वारा घर में घुसकर सामान समेटकर ले गये




अज्ञात चोरों ने घर की छत के द्वारा घर में घुसकर सामान समेटकर ले गये
बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गांव इंदपालसर बड़ा में रात माताजी मोड़ पर स्थित कालका मंदिर में चोरी की वारदात हुई, वहीं इसी मोड़ के निकट स्थित एक ढाणी में बीती रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। यहां रामचंद्र पुत्र लूणाराम सुथार के घर छत के रास्ते चोर घुसे और कमरे में रखी अलमारी व लटाने खंगाली।
चोरों ने अलसारी में रखे करीब 60 हजार रूपए नगदी चोरी कर लिए व कुछ छोटा सामान सोने चांदी के भी पार कर लिए है। पीडि़त ने बताया कि वह हैदराबाद रहकर काम करता है और गांव में घर पर उसके बच्चे व पत्नी थे, जो पास ही के कमरे में सो रहे थे और चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर सरपंच भाई मनोज कुमार पारीक पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए लगातार हो रही वारदातों की पूरी जांच करने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहें है।



