Gold Silver

अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात सात अप्रैल से नौ अप्रैल के बीच कैमल फार्म के सामने स्थित फैक्ट्री में हुई। इस संबंध में रानी बाजार निवासी बलराम नैण ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि फैक्ट्री में सात मोटर एव एक मोटर पंप, चीनी के कट्टे रखे हुए थे। यह सामान फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की गिनरानी में थे। सात अप्रैल को जब वह दोपहर 12 बजे गया तब फैक्ट्री में सभी सामान पड़ा था। नौ अप्रैल को दुबारा दोपहर दो बजे गया तब फैक्ट्री के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। फैक्ट्री में सात मोटर, एक मोटर पंप, पांच चीनी के कट्टे नहीं थे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआई, एलईडी टीवी भी वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति इन सबको चोरी कर ले गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26