
अज्ञात चोरों ने सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम





अज्ञात चोरों ने सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र स्थित टेऊ गांव में सूने घर में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान ले गए।
बीकानेर गया था परिवार
पीडि़त सुमित कुमार मोदी ने सेरूणा पुलिस को बताया कि उनका परिवार 19 अक्टूबर को बीकानेर गया था। 21 अक्टूबर को जब वे घर लौटे, तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने घर की अलमारियों, संदूकों और बिस्तरों को खंगाला था।
पीडि़त ने बताया कि चोर 1.5 भरी सोने की चेन, 3.5 भरी सोने का सेट, तीन अंगूठियां, दो जोड़ी टॉप्स, तीन भरी टूटी हुई सोने की चूडिय़ां, चार नाक के लूंग, चांदी की सात जोड़ी पायल, आधा किलो टूटी-फूटी चांदी, चांदी के सात गिलास और प्याले, सात-आठ 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के, 17 हजार रुपए नकद और एक हाथघड़ी चुरा ले गए।
सोमवार को दर्ज हुआ चोरी का मामला
परिवार ने 21 अक्टूबर को ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें चोरों को पकडऩे और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की गई। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल सत्यवीर को सौंपी है।




